नई दिल्लीः Income Tax Audit Report आयकर विभाग ने 2023-24 के लिए ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख सात दिन बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी है। आयकर विभाग ने एक परिपत्र में कहा, आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक दाखिल करने में करदाताओं के समक्ष आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर की जा रही है।
Income Tax Audit Report लेखा एवं परामर्श कंपनी मूर सिंघी के कार्यकारी निदेशक रजत मोहन ने कहा कि कर ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के कारण सरकार को समयसीमा को सात दिन और बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।
आप अपनी टैक्स ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (e-filing ITR portal) पर जमा कर सकते हैं। यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें टैक्स ऑडिट कराना जरूरी है। अगर आपको टैक्स ऑडिट की जरूरत नहीं है, तो आपको इस रिपोर्ट को जमा करने की कोई जरूरत नहीं है।
Central Board of Direct Taxes (CBDT) has decided to extend the specified date for filing of various reports of audit for the Previous Year 2023-24, which was 30th September, 2024 in the case of assessees referred in clause (a) of Explanation 2 to sub-section (1) of section 139… pic.twitter.com/jyuadaXm71 — Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September 29, 2024