कोरोना के संकट के बीच इस इंटरनेशनल Gym ने खुद को किया दिवालिया घोषित, पड़ेगा बड़ा असर

कोरोना के संकट के बीच इस इंटरनेशनल Gym ने खुद को किया दिवालिया घोषित, पड़ेगा बड़ा असर

  •  
  • Publish Date - May 8, 2020 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई। कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में सब कुछ ठप पड़ा है। कामकाज बंद होने से अर्थव्यवस्था पर सबसे बुरा असर पड़ा है। इस बीच अब खबर मिल रही है कि पूरी दुनिया में अपने जिम के लिए मशहूर Gold Gym ने अपने आप को दिवालिया घोषित करने का फैसला किया है। इसे लेकर एक याचिका दायर किया है।

Read More News: मालगाड़ी की चपेट में आए 20 मजदूर, 16 की मौत, सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले

जानकारी के अनुसार मशहूर चेन गोल्ड जिम पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन का कारोबार पर बुरा असर पड़ा है। दअअसल जिम को बंद करने का लेकर अमेरिका में चैप्टर 11 के तहत राहत मांगते हुए याचिका दायर की है कि उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया जाए। कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन में बिजनेस पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। साथ ही कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपने 30 जिम बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Read More News: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 28 नए मरीज और मिले, 3 ने तोड़ा दम, जिले में संक्रमितों 

इधर भारत में 120 गोल्ड जिम चलते हैं। जहां ज्यादातर रसूख वालों ही इस Gold Gym में सदस्यता लिए हैं। अगर Gold Gym बंद होता है तो इसका असर भारत के हजारों लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा। बता दें कि यह जिम पचास साल से फिटनेस का कारोबार चला रहा है। वहीं अब अचानक दिवालिया घोषित होने के बाद लोगों को बड़ा झटका लगेगा।

Read More News: मालगाड़ी की चपेट में आकर 15 मजदूरों की मौत, 3 की हालत गंभीर