आर्थिक पैकेज में रेहड़ी पटरी ठेला वालों के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान, प्रति व्यक्ति 10 हजार का कर्ज

आर्थिक पैकेज में रेहड़ी पटरी ठेला वालों के लिए 5000 करोड़ का प्रावधान, प्रति व्यक्ति 10 हजार का कर्ज

  •  
  • Publish Date - May 14, 2020 / 12:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नईदिल्ली। आर्थिक पैकेज पर जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा रेहड़ी, पटरी, ठेला वाले लोगों के लिए 5000 हजार करोड़ की सुविधा की गई है, 10000 रुपए प्रति व्यक्ति इनको सुविधा दी जाएगी। डिजिटल पेमेंट करने वालों को इनाम दिया जाएगा। इससे 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा मुद्रा शिशु लोन लेने वालों को 1500 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:आर्थिक पैकेज में मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान, दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी, मजदूरों को उनके राज्य में काम देने का प्रावधान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा मिडिल इनकम ग्रुप 6-18 लाख सालाना की कमाई वाले लोगों के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम 2017 में लाई गई थी, इसे 31 मार्च 2020 तक ही रखा गया था इसे मार्च 2021 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है, इससे 2.5 लाख और लोगों को फायदा मिलेगा

ये भी पढ़ें: LIVE: आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त: वित्त मंत्री ने …

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कैंपा फंड का इस्तेमाल कर 6000 करोड़ रुपये के रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इससे आदिवासी और जनजातिय समूहों के हाथ में सीधे पैसा पहुंचेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किसानों को 30,000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता नाबार्ड के जरिए दी जा रही है। इससे 3 करोड़ छोटे और मझोले किसानों को फायदा होगा। मिडल इनकम ग्रुप जिनकी आय 6लाख-18लाख प्रति वर्ष है, उनके लिए 70000 करोड़ का बढ़ावा देने वाली योजना लाए हैं जिससे उन्हें हाउसिंग सेक्टर में लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज का दूसरा चरण: 3 करोड़ छोटे किसानों को …