देश के प्रमुख बंदरगाहों पर अप्रैल-सितंबर में आयातित कोयले की आवक एक चौथाई कम रही

देश के प्रमुख बंदरगाहों पर अप्रैल-सितंबर में आयातित कोयले की आवक एक चौथाई कम रही

देश के प्रमुख बंदरगाहों पर अप्रैल-सितंबर में आयातित कोयले की आवक एक चौथाई कम रही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: October 18, 2020 2:45 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) कोविड-19 के कारण उत्पन्न उथल-पुथल के बीच देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर आयातित कोयले की आवक अप्रैल-सितंबर की अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25.13 प्रतिशत घटकर 5.54 करोड़ टन रही। इन बंदरगाहों निकाय इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) ने यह जानकारी दी।

आईपीए ने कहा कि इन बंदरगाहों पर कोयले की खेप में सितंबर में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गयी।

इस वर्ष अप्रैल-सितंबर के दौरान इन बंदरगाहों पर आयातित थर्मल कोल (बिजली घरों में इस्तेमाल होने वाला कोयला) की आवक 23.24 प्रतिधत घटकर 3.45 करोड़ टन रही। इस दौरान कोकिंग कोल का आयात 28.04 प्रतिशत घटकर करीब 2.09 करोड़ टन रहा।

 ⁠

पिछले साल इसी अवधि में इन बंदरगाहों के जरिए करीब पांच करोड़ टन थर्मल कोल और 2.9 करोड़ टन कोकिंग कोल का आयात हुआ था।

भाषा मनोहर पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में