नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) आईएलएंडएफएस समूह ने सोमवार को नंद किशोर को एक अक्टूबर से अपना नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि किशोर वर्तमान में आईएलएंडएफएस के प्रबंध निदेशक हैं।
बयान में कहा गया है कि कंपनी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें एक अक्टूबर से आईएलएंडएफएस का सीएमडी नियुक्त किया है।
पूर्व नौकरशाह सीएस राजन कंपनी के चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे।
बयान में कहा गया है कि आईएलएंडएफएस के चेयरमैन सीएस राजन का कार्यकाल 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हो गया है। उन्होंने कंपनी में भारत के सबसे बड़े वित्तीय संकटों में से एक को हल करते हुए नेतृत्व और स्थिरता प्रदान करने में छह साल महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण