आईआईएफएल फाउंडेशन ने राजस्थान के एमपीयूएटी को शोध कार्यों के लिए कृषि ड्रोन दिया

आईआईएफएल फाउंडेशन ने राजस्थान के एमपीयूएटी को शोध कार्यों के लिए कृषि ड्रोन दिया

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) आईआईएफएल फाउंडेशन ने शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान स्थित महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) को एक ड्रोन दिया है।

आईआईएफएल फाउंडेशन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘यह एक सीएसआर फाउंडेशन द्वारा भारत की पहली कृषि ड्रोन पहल में शामिल है।’’

बयान के मुताबिक यह कृषि ड्रोन एमपीयूएटी को अनुसंधान और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दिया गया है।

बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन दो मीटर चौड़ा है और तीन मिनट से भी कम समय में एक एकड़ खेत में स्प्रे कर सकता है। इसे एक एक एंड्रॉइड फोन अपने वायरलेस रिमोट के जरिए इसे आसान से संचालित कर सकता है।

ड्रोन को एमपीएयूटी के कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड़, आईआईएफएल फाउंडेशन की निदेशक मधु जैन और आरएनटी मेडिकल कॉलेज (उदयपुर) के प्रधानाचार्य लखन पोसवाल ने उदयपुर स्थित एमपीयूएटी परिसर में संचालित किया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण