आईआईएफसीएल की जनवरी-मार्च तिमाही में 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

आईआईएफसीएल की जनवरी-मार्च तिमाही में 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 06:34 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लि. (आईआईएफसीएल) जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान विदेशी संस्थानों सहित अन्य से कर्ज के जरिये लगभग 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पीआर जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 29,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इसमें से 75 प्रतिशत तीन तिमाहियों में जुटाए गए हैं और 25 प्रतिशत चालू तिमाही के दौरान जुटाए जाएंगे।’’

उन्होंने कंपनी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि कंपनी की इस तिमाही के दौरान बाह्य यानी विदेशों से वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 20 करोड़ डालर जुटाने की योजना है।

जयशंकर के अनुसार, इसके अलावा कंपनी ने अपने निवेशक आधार का विस्तार करने और कर्ज लेने की लागत कम करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और कोरियाई एक्जिम बैंक के साथ 60 करोड़ डॉलर के वित्त को अंतिम रूप दिया है।

उन्होंने कहा कि करीब 20 करोड़ डॉलर की पहली किस्त इस वित्त वर्ष में, जबकि शेष 2025-26 में आ सकती है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘हम ईसीबी मार्ग के माध्यम से धन जुटाने के लिए एडीबी, विश्व बैंक और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के संपर्क में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी उधार रणनीति का उद्देश्य कम लागत और दीर्घकालिक कोष सुनिश्चित करना है। हम बहुपक्षीय संस्थानों से 20-25 साल की अवधि के कोष पर विचार कर रहे हैं।’’

अबतक, आईआईएफसीएल ने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी से 50 अरब येन, एडीबी से 1,90 करोड़ डॉलर और विश्व बैंक से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

भाषा रमण अजय

अजय