आईआईसीए छह फर्मों को स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक तक पहुंच देगा |

आईआईसीए छह फर्मों को स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक तक पहुंच देगा

आईआईसीए छह फर्मों को स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक तक पहुंच देगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 10:15 PM IST
Published Date: November 29, 2024 10:15 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) कंपनियों के लिए योग्य स्वतंत्र निदेशकों की तलाश में मदद के लिए छह फर्मों को स्वतंत्र निदेशक डाटाबेस तक पहुंच प्रदान करेगा।

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के तहत संचालित स्वायत्त संस्थान आईआईसीए स्वतंत्र निदेशक डाटाबैंक (आईडीडीबी) का रखरखाव करता है। यह डाटाबैंक स्वतंत्र निदेशकों के रूप में सेवा करने के योग्य पेशेवरों का ब्योरा रखता है। इसमें लगभग 32,000 स्वतंत्र निदेशकों की जानकारी है।

संस्थान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में छह प्रतिभा खोज फर्मों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इन फर्मों में कॉर्न फेरी, एबीसी कंसल्टेंट्स, ईएमए पार्टनर्स, डीएचआर ग्लोबल, शेफील्ड हॉरोथ और वाहुरा शामिल हैं।

इस मौके पर आईआईसीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय भूषण प्रसाद पांडे ने कहा, ‘‘इस स्तर की खोज फर्मों के साथ सहयोग से कंपनियों को कुशल पेशेवरों तक पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जो कंपनी संचालन की नई जरूरतों के अनुरूप होंगे।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)