आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी

आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी

आईएचसी, अल्फावेब ग्लोबल को हल्दीराम बेच रही है अपनी हिस्सेदारी
Modified Date: March 31, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: March 31, 2025 7:00 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) मिठाई और अन्य खाने का सामान बेचने वाले देश के प्रमुख खाद्य ब्रांड हल्दीराम स्नैक्स फूड ने सोमवार को दो नये निवेशकों… आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की।

हालांकि, बयान में सौदे के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया।

यह घोषणा सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश कंपनी टेमासेक द्वारा अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की हल्दीराम की पुष्टि के एक दिन बाद की गई है। इस सौदे के विवरण का भी खुलासा नहीं किया गया है।

 ⁠

हल्दीराम ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी को टेमासेक की हाल की भागीदारी के बाद अपने चल रहे इक्विटी दौर में दो नये निवेशकों, आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को जोड़ने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’

यह रणनीतिक कदम हल्दीराम की वित्तीय स्थिति को और मजबूत करता है क्योंकि यह उसकी वैश्विक खासकर अमेरिका और पश्चित एशिया में विस्तार योजनाओं को गति देता है।

बयान के अनुसार, ‘‘यह निवेश अल्फा वेव ग्लोबल और आईएचसी की मजबूत उपभोक्ता ब्रांड वाली प्रमुख कंपनी का समर्थन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

उद्योग सूत्रों के अनुसार, आईएचसी और अल्फा वेव सामूहिक रूप से हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग छह प्रतिशत की हिस्सेदारी 10 अरब डॉलर (लगभग 85,000 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन पर प्राप्त कर रहे हैं।

अल्फा वेव एक वैश्विक निवेश कंपनी है जो तीन मुख्य क्षेत्रों… निजी इक्विटी, निजी ऋण और सार्वजनिक बाजारों पर ध्यान केंद्रित करती है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आईएचसी दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में