आईएफसी के प्रबंध निदेशक ने वित्त मंत्री से मुलाकात की, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली पर चर्चा

आईएफसी के प्रबंध निदेशक ने वित्त मंत्री से मुलाकात की, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के प्रबंध निदेशक मख्तार दिओप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में सुधारों की जरूरत पर चर्चा की।

आईएफसी विश्व बैंक समूह का एक सदस्य है और उभरते बाजारों में निजी क्षेत्र पर केंद्रित सबसे बड़ा वैश्विक विकास संस्थान है।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ”मख्तार दिओप ने भारत में आईएफसी की योजनाओं पर चर्चा की, जिसमें शहरी स्थानीय निकायों के लिए क्षमता निर्माण, बैंक योग्य परियोजनाओं का विकास और नगर निगम की ऋण-योग्यता में सुधार पर ध्यान दिया गया।”

मंत्रालय ने बताया कि दिओप ने कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की आईएफसी की योजनाओं का भी उल्लेख किया।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली में सुधारों की आवश्यकता और इस दिशा में आगे बढ़ने के तरीके पर चर्चा की। भारत वैश्विक स्तर पर आईएफसी का सबसे बड़ा ग्राहक है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण