Virtual Credit Card: धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो इस्‍तेमाल करें वर्चुअल क्रेडिट कार्ड, जानिए क्या हैं फायदे?

Benefits of Virtual Credit Card: आज के समय में जैसे जैसे बैंकिंग सुविधाएं जितनी सरल और सहज होती जा रही हैं...

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 03:00 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 03:00 PM IST

Benefits of Virtual Credit Card: नई दिल्ली। आज के समय में जैसे जैसे बैंकिंग सुविधाएं जितनी सरल और सहज होती जा रही हैं, वैसे ही इनमें धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज के समय में लेन देन की सुविधाएं बहुत आसान हो गई हैं तो इससे कहीं ज्यादा तेजी से डिजीटल क्राइम भी बढ़ गए हैं। आज एटीएम हो, डेबिट कार्ड हो, क्रेडिट कार्ड हो या डिजिटल पेमेंट ऐप, कोई भी धोखाधड़ी से अछूता नहीं हैं।

Read more: Kapil Sibal Tweet on Ram Mandir: राम मंदिर बना तो खुदकुशी कर लेंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जानिए क्या है पूरा माजरा

जानें क्या है वर्चुअल क्रेडिट कार्ड?

जब हम क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करने के लिए चिप रीडर में डालते हैं, तो यह हो सकता है कि वह आपके कार्ड को टेप करे और फिर आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए। एक बार अगर आपके क्रेडिट कार्ड का डेटा चोरी हो जाए, तो फिर कोई भी उससे लेनदेन कर सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए वर्चुअल क्रेडिट कार्ड काफी मददगार साबित हो सकता है। आज हम आपको इस खास वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के बारे में बताते हैं।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड को लाने का उद्देश्य ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित बनाना है। वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी हूबहू क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है लेकिन यह क्रेडिट कार्ड का एक डिजिटल वर्जन होता है। वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी नहीं होती है। इसका अस्तित्व डिजिटल दुनिया में होता है। क्रेडिट कार्ड की तरह ही वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का भी नंबर, सीवीवी और एक्सपायरी डेट होता है।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का उपयोग

यह डिजिटल तौर पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लिंक होता है। ऐसे में वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय डाटा लीक होने की संभावना नहीं होती है। वर्चुअल क्रेडिट कार्ड में आपको सिक्योरिटी के कई एडिशनल लेयर मिलते हैं। शॉपिंग करते समय आप जब ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। उस समय आपको वर्चुअल कार्ड का डाटा दर्ज करना होता है। इस तरह आप आसानी से पेमेंट कर लेते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आप मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से टेंपररी वर्चुअल कार्ड को ले सकते हैं।

Read more: CGPSC Scam: अभ्यर्थियों ने सीएम साय से मुलाकात कर परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग, इन अधिकारियों पर लगाया आरोप… 

कार्ड्स में धोखाधड़ी

Benefits of Virtual Credit Card: वर्चुअल क्रेडिट कार्ड दो तरीके से उपलब्ध होता है। आप इसे अपने बैंक से सीधे ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास उस बैंक द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जो इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है। या फिर दूसरे बैंक की ऑनलाइन सर्विस से मौजूदा कार्ड को लिंक करके भी वर्चुअल क्रेडिट कार्ड का फायदा उठाया जा सकता है।

वर्चुअल क्रेडिट कार्ड को यूज करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वर्चुअल बैंक कार्ड की प्रोसेस में प्रत्येक लेनदेन के लिए एक नंबर का यूज होता है। उस नंबर के यूज होने के बाद वह व्यर्थ हो जाता है और उसका दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता है। बहुत ही कम समय में इन वर्चुअल कार्ड की समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण हैकर्स इन कार्ड्स में धोखाधड़ी के लिए रूचि नहीं दिखाते हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp