Investment Tips for Millionaire: आज के दौर में हर व्यक्ति अमीर बनने के सपने देखता है। लेकिन बहुत कम लोगों का भाग्य साथ देता है और वो कुछ ही सालों में अमीर बन भी जाते है। आप ये जरूर सोचते होंगे कि अमीर बनने के लिए आप ऐसा क्या करें कि आप कुछ ही सालों में करोड़पति बन जाये। आखिर ऐसा क्या फार्मूला है जो आपको अमीर बना दें। जो लोग करोड़पति बन जाते हैं वो वित्तीय प्लानिंग कैसे करते हैं? मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप करोड़पति बनने के लिए बेहतर प्लानिंग कैसे करें।
क्या है फार्मूला
मान लीजिए 30 वर्ष आपकी उम्र है। आप रिटायरमेंट तक 3 करोड़ रु से अधिक चाहते हैं तो आपके 10,000 रु हर महीने निवेश करना होगा। अगर आपके निवेश पर 12% की दर से रिटर्न मिला तो आप रिटायरमेंट तक आसानी से करोड़पति बन सकते है। आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश कर सकते हैं। इससे आपके निवेश पर जोखिम कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिल सकेगा। SIP से पैसा म्युचुअल फंड में निवेश होता है।
Read More: महंगा हुआ सोना, फीकी पड़ी चांदी की चमक, आज की कीमत जाने यहां
उम्र के हिसाब से करें प्लानिंग
आप निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द शुरू करें तो ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। अगर आपकी उम्र 45 और 50 वर्ष हैं, तो आपको निवेश पर रिटर्न कम मिलेगा। आप 2 करोड़ के बजाय 25 या 50 लाख रु के लिए यह प्लानिंग कर सकते हैं। SIP निवेश में हर महीने थोड़ा पैसा जमा करने पर आपके घर खर्च पर कोई असर नहीं पड़ता है। समय बीतने के साथ बड़ी राशि भी इकट्ठी हो जाती है।
Read More: बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी हुए सरेंडर, ड्रग मामले में स्वीकारा दोष
ध्यान रखनी होगी ये बातें
Read More:स्कूल से आ रही थी रोने की आवाज, ग्रामीणों ने तोड़ा ताला तो उड़ गए होश, जानें पूरा मामला