Flipkart Bumper offer for SBI Customers : नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर प्लस सदस्यों के लिए बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, एसी, लैपटॉप, वियरेबल्स समेत सैकड़ों आइटम पर भारी छूट दी जा रही है।
पढ़ें- Kim Kardashian third marriage breakup : किम कार्दशियां को सता रहा त…
16 जून रात 12 बजे तक उठा सकते हैं फायदा
बिग सेविंड डेज से 13 जून शुरू होकर से 16 जून रात 12 बजे तक जारी रहेगी। फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) प्लस मेंबर्स के लिए ये 12 जून से ही शुरू हो गई है। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अकाउंट होल्डर्स को कार्ड से पेमेंट करने पर अन्य ऑफर्स के साथ-साथ 10 पर्सेंट का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
पढ़ें- शमा सिकंदर ने शरीर में सिर्फ चादर लपेटकर कराया फोटोशूट, हॉट&बोल्ड त…
20 फीसदी कीमत अदा करने पर मिल रहे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
बिग सेविंड डेज सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और विभिन्न एक्सेसरीज की खरीद पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टवॉच पर 60 प्रतिशत तक की छूट, टैबलेट पर 50 प्रतिशत तक की छूट और डेस्कटॉप पीसी और लैपटॉप पर 30 प्रतिशत तक की छूटदी जा रही है। ।टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
iPhone, स्मार्ट फोन पर बड़ी छूट
फ्लिपकार्ट की बंपर सेल में तमाम नामचीन ब्रांड पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकॉर्ट सेल के दौरान गूगल पिक्सल 4a को आप 26,999 रु में खरीद सकते हैं। फिलहाल इसकी कीमतमत 29,999 रुपये है। ऐसे ही बड़े ब्रांड के मोबाइल फोन पर बड़ी छूट दी जा रही है।
पढ़ें- India became the 5th largest country in this case : मोदी सरकार ने ब…
iPhone 11 Pro 74,999 रु में खरीदा जा सकता है। इसकी बाजार में कीमत 79,999 है. iPhone XR भी 39,999 रु में पर उपलब्ध होगा, इसकी वर्तामन कीमत 41,999 रुपये है। वहीं iPhone SE (2020) 31,999 रु में उपलब्ध है, इसकी वर्तमान कीमत 32,999 रु है। फ्लिपकार्ट ने पापुलर मोबाइल फोन पर भी बड़े ऑफर दिए हैं।