अगर आपके पास भी आ रहा है एसबीआई का मैसेज तो हो जाए सावधान, एक क्लिक में खाली हो सकता है पूरा अकाउंट

SBI's message is coming to you then be careful : आज के समय में लोग पूरी तरह से ऑनलाइन बैंकिंग पर निर्भर होते जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। SBI’s message is coming to you then be careful : आज के समय में लोग पूरी तरह से ऑनलाइन बैंकिंग पर निर्भर होते जा रहे हैं। इसलिए बैंकिंग फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ठग लोगों के अकाउंट से पैसे चुराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमे एसबीआई के ग्राहकों को फेक मैसेज भेजा जा रहा है। अगर आप इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके अकाउंट से पैसे गायब हो सकते है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप के उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, खबर सुनते ही घर पर मची चीख पुकार

सरकार ने किया लोगों को सावधान

सरकार ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि, ये मैसेज बैंक से नहीं भेजे जा रहे, बल्कि शातिर ठगों का गिरोह यह काम कर रहा है। इस मैसेज में लोगों से कहा जा रहा है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है। PIB ने एक ट्वीट में एसबीआई के ग्राहकों को उस मैसेज को लेकर आगाह किया है। PIB ने लोगों से कहा है कि वे इस मैसेज का रिप्लाई नहीं करें। अगर कॉल पर बैंक अकाउंट लॉक होने की बात कही जाए तो रिस्पॉन्ड नहीं करें। मैसेज में अगर किसी लिंक पर क्लिक करने कहा गया है तो ऐसा बिलकुल नहीं करें।

यह भी पढ़े : राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, कांग्रेस की छाया वर्मा और भाजपा के रामविचार नेताम का पूरा हो रहा कार्यकाल 

PIB ने ट्वीट कर कहा भूलकर भी न करे गलती

PIB की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया है कि, ‘एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपका एसबीआई अकाउंट ब्लॉक हो गया है। यह फेक मैसेज है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है तो report.phishing@sbi.co.in पर तुरंत जानकारी दें। बैंक इस पर तत्काल एक्शन लेगा। अगर कोई ईमेल या मैसेज से पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगे तो भूलकर भी देने की गलती न करें।’

यह भी पढ़े : 15 दिन के भीतर 15 देशो में मिले मंकीपॉक्स के मरीज, 21 दिन रहना होगा क्वारंटाइन, इस देश की सरकार ने जारी किया निर्देश

मैसेज के फॉर्मेट में है गड़बड़ी

ठग गिरोह द्वारा भेजे जा रहे फेक मैसेज में बहुत साड़ी गलतियां है। जैसे कि इस मैसेजे में एसबीआई के ग्राहकों से कहा जा रहा है, ‘प्रिय खाताधारक, आपका एसबीआई बैंक डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गया है। अकाउंट अब ब्लॉक हो जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करें और नेटबैंकिंग से अपडेट करें।’ मैसेज देखने से लग जाता है कि यह एसबीआई की ओर से नहीं आया है। मैसेज में न सिर्फ ग्रामर की गलतियां हैं, बल्कि फॉर्मेट भी गड़बड़ है। यहां तक कि जो लिंक भेजा गया है, वह भी ऑफिशियल एसबीआई वेबसाइट का नहीं है।