आईईएक्स में बिजली कारोबार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़कर 968.9 करोड़ यूनिट पर |

आईईएक्स में बिजली कारोबार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़कर 968.9 करोड़ यूनिट पर

आईईएक्स में बिजली कारोबार नवंबर में 16 प्रतिशत बढ़कर 968.9 करोड़ यूनिट पर

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 08:50 PM IST
Published Date: December 3, 2024 8:50 pm IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का नवंबर में कुल बिजली कारोबार सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत बढ़कर 968.9 करोड़ यूनिट रहा है।

आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि आलोच्य माह के दौरान एक्सचेंज ने 5.46 लाख अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्रों (आरईसी) का कारोबार किया। यह सालाना आधार पर 27.7 प्रतिशत कम है।

नवंबर में अगले दिन की आपूर्ति के लिए (डे अहेड मार्केट) बिजली की खरीद-बिक्री मात्रा 9.8 प्रतिशत बढ़कर 565.1 करोड़ यूनिट रही, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 514.4 करोड़ यूनिट थी।

वास्तविक समय में बिजली खरीद-बिक्री नवंबर में 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 301.9 करोड़ यूनिट रही, जो एक साल पहले समान माह में 235.9 करोड़ यूनिट थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers