आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 694 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 694 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 07:05 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 694 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 577 करोड़ रुपये रहा था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 5,850 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,049 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का सकल प्रीमियम भी इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 6,948 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व यह 6,272 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 4,835 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,240 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,186 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 4,452 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 5.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया।

भाषा अनुराग रमण

रमण