आईसीआईसीआई होम फाइनेंस दिसंबर तक 600 लोगों की नियुक्ति

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस दिसंबर तक 600 लोगों की नियुक्ति

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह आवास ऋण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये इस साल के अंत तक 600 से अधिक लोगों की नियुक्ति करेगी।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्ति देश में उसकी विभिन्न शखाओं के लिये की जाएगी। सस्ते मकान की बढ़ती मांग को देखते हुए कर्ज जरूरतों को पूरा करने के लिये यह कदम उठाया जा रहा है।

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस का कम कीमत वाले मकान से जुड़े कर्ज उत्पाद अपना घर और अपना घर ड्रीम्ज के तहत उन मकान खरीदारों को कर्ज दिया जाता है, जो आयकर रिटर्न जैसे आवास ऋण से संबंधित दस्तावेज की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिरुद्ध कमानी ने कहा कि हम 530 से अधिक स्थानों पर कम कीमत वाले मकानों के विकास के अवसर देख रहे हैं। अखिल भारतीय स्तर पर नियुक्ति अभियान हमारी विकास योजनाओं में सहायता करेगा … ।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर