आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक के शेयर के बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बैंक का बाजार मूल्यांकन नौ लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

बीएसई पर निजी क्षेत्र के बैंक का शेयर 1.55 प्रतिशत चढ़कर 1,288.05 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह दो प्रतिशत तक चढ़कर 1,295 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

वहीं एनएसई में कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत बढ़कर 1,285.60 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान एक समय बैंक का शेयर 2.14 प्रतिशत चढ़कर 1,295.35 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इस तेजी के बीच, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,921.32 करोड़ रुपये बढ़कर 9,07,391.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके साथ ही कंपनी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 19,79,846.83 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15,72,637.92 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (12,92,151.87 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (9,40,851.44 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (9,07,391.45 करोड़ रुपये) का स्थान है।

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में इस साल अबतक 29.26 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि पिछले एक महीने में यह 8.47 प्रतिशत उछला है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय