Publish Date - July 2, 2020 / 12:17 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST
नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते भारत सहित दुनिया के कई देशों में आर्थिक अस्थिरता जैसा माहौल बन गया है। ऐसे हालत में कई लोगों को अपना बिजनेस फिर से स्टार्ट करने के लिए सोचना पड़ रहा है। लेकिन इस संकट दौर में भी आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को लोन लेने का सुनहरा अवसर दे रही है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक को इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड स्कीम को गिरवी रखकर 1 करोड़ रुपए तक लोने का मौका दे रही है। सबसे अहम बात ये है कि इसके लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है। बैंक ने इस स्कीम को ‘इंस्टा लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड’ नाम से लॉन्च किया है।
बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार ग्रहकों को इस लोन के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड पर 9.90 फीसदी सालाना की दर से ब्याज चुकाना होगा। वहीं, म्यूचुअल फंड पर लोन लेने पर 9.40 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 500 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।
लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगी। इस सुविधा का लाभ ओवरड्रॉफ्ट के रूप में बिना बैंक की किसी शाखा पर जाए और डॉक्युमेंटेशन के उठा सकते हैं।
यह सुविधा म्यूचुअल फंड के लिए देश के प्रमुख रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (सीएएमएस), के साथ साझेदारी में शुरू की गई है।
यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी, जिनके पास सीएएमएस सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है।
इसके जरिए ग्राहक जितनी यूनिट गिरवी रखना चाहते हैं, उतनी राशि तय करते हैं और लोन की लिमिट तय करते हैं।
आप डेट म्यूचुअल फंड की वैल्यू का 80 फीसदी तक और इक्विटी म्यूचुअल फंड की वैल्यू का 50 फीसदी तक लोन ले सकेंगे।