चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आईसीएआई लेकर आया एआई-संचालित मंच

चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आईसीएआई लेकर आया एआई-संचालित मंच

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष संस्था आईसीएआई ने लगभग 5,000 सूचीबद्ध कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट को एकीकृत करने वाला कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित एक मंच सोमवार को पेश किया।

यह मंच आईसीएआई के सदस्यों को अधिक आसानी से जटिल वित्तीय विश्लेषण करने में मदद करेगा। इस मंच पर करीब 5,000 कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 के आंकड़े उपलब्ध हैं।

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने एक बयान में कहा कि ‘सीए जीपीटी-उद्योग फोरम’ सूचीबद्ध कंपनियों की वार्षिक रिपोर्टों को एकीकृत करता है और चार्टर्ड अकाउंटेंट को अभूतपूर्व सुगमता से वित्तीय आंकड़ों तक पहुंचने और उसका विश्लेषण करने की अनुमति देता है।

आईसीएआई ने कहा, ‘‘उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करने वाली रिपोर्ट अब विभिन्न उद्योगों में 70 से अधिक जीपीटी (जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर्स) में सहजता से एकीकृत हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय