हुंदै की बिक्री नवंबर में सात प्रतिशत गिरी |

हुंदै की बिक्री नवंबर में सात प्रतिशत गिरी

हुंदै की बिक्री नवंबर में सात प्रतिशत गिरी

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 03:12 PM IST
Published Date: December 1, 2024 3:12 pm IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 61,252 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान माह में 65,801 इकाई थी।

हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 48,246 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 49,451 इकाई थी। निर्यात पिछले महीने 20 प्रतिशत घटकर 13,006 इकाई रह गया।

हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी के क्षेत्र में वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में कंपनी का प्रयास नवंबर में भी जारी रहा और कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 68.8 प्रतिशत रहा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)