Hyundai ‘Venue’ 2022: आपके बजट में लॉन्च हुई Venue, कंपनी ने दिया नया और इंटीग्रेटेड फीचर्स

Hyundai 'Venue' 2022: आपके बजट में लॉन्च हुई Venue! Hyundai 'Venue' 2022: launches new version of 'Venue' at just 7.53 Lakh

  •  
  • Publish Date - June 16, 2022 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली: Hyundai ‘Venue’ 2022 हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक कार ‘वेन्यू’ का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है। हुंडई की वेन्यू का सीधा मुकाबला इस श्रेणी में मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सन और किआ की सोनेट से है। हुंडई के अनुसार, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू है। जबकि एक लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल की शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। वाहन विनिर्माता ने बताया कि वेन्यू के डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत भी 9.99 लाख रुपये रखी गई है।

महज 21 हज़ार रुपए में कर सकते हैं बुक

Hyundai ‘Venue’ 2022 हुंडई ने हाल ही में वेन्यू के आउटगोइंग मॉडल को डीलिस्ट किया है, और अब बुकिंग के लिए नए मॉडल को साझा किया है। इसे ऑनलाइन या किसी भी हुंडई डीलरशिप पर ₹21,000 की राशि के खिलाफ बुक किया जा सकता है। एसयूवी के लॉन्च के तुरंत बाद डीलरशिप पर पहुंचने की संभावना है, जबकि डिलीवरी पिछले सप्ताह जून तक शुरू हो सकती है। 2022 वेन्यू फेसलिफ्ट में तीन ड्राइव मोड भी मिलेंगे जिनमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल हैं। एसयूवी 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट भी पेश करेगी, जो सेगमेंट में पहली बार होगी।

2022 Hyundai Venue facelift SUV के फीचर्स

हुंडई नई वेन्यू को पांच वेरिएंट में पावरट्रेन के विभिन्न विकल्पों के साथ पेश करेगी। जबकि कार निर्माता ने विनिर्देशों का खुलासा नहीं किया है, एसयूवी को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 99 बीएचपी और 240 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है। पेट्रोल से चलने वाली वेन्यू में 118bhp की पावर और 172Nm की पीक टॉर्क के साथ परिचित 1.0-लीटर टर्बो GDi मिल सकता है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 82 बीएचपी उत्पन्न कर सकता है।

2022 Hyundai Venue facelift SUV इन कलर ऑप्शन में होगी लॉन्च

ट्रांसमिशन का काम या तो सिक्स-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किया जा सकता है। हुंडई आईएमटी गियरबॉक्स भी पेश कर सकती है जो पिछली पीढ़ी के मॉडल के साथ उपलब्ध था। वेन्यू फेसलिफ्ट एसयूवी को सात बाहरी रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा जिसमें पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे और फिएरी रेड शामिल हैं। इसमें ब्लैक रूफ के साथ Fiery Red का डुअल टोन विकल्प भी शामिल होगा।