हुंदै एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक का करेगी इजाफा

हुंदै एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक का करेगी इजाफा

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 12:08 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की वृद्धि की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा, कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी। मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा।

गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा ‘‘ बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े।’’

वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है।

भाषा निहारिका

निहारिका