हुंदै मोटर ने ‘एक्सटर’ के दो नए संस्करण पेश किए

हुंदै मोटर ने ‘एक्सटर’ के दो नए संस्करण पेश किए

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 06:19 PM IST

चेन्नई, छह सितंबर (भाषा) प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआई) ने अपने शुरुआती स्तर के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ‘एक्सटर’ के दो नए संस्करण पेश किए हैं।

एचएमआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस एस(ओ)+ संस्करण की शोरूम कीमत 7,86,300 रुपये है, जबकि एस+ वैरिएंट ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की कीमत 8,43,900 रुपये है।

नए संस्करणों की कुछ प्रमुख विशेषताओं में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, रंगीन टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ डिजिटल क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर एयर-कंडीशनर वेंट्स आदि शामिल हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि एक्सटर के नए संस्करण में छह एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि सुविधाएं हैं।

हुंदै मोटर इंडिया ने अगस्त में 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,175 गाड़ियों बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 71,435 वाहन बेचे थे।

भाषा अनुराग अजय

अजय