हुंदै मोटर सूचीबद्धता के दिन बनी देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी

हुंदै मोटर सूचीबद्धता के दिन बनी देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 06:22 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 06:22 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) मंगलवार को शेयर बाजार में अपनी सूचीबद्धता के दिन ही बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बन गई है।

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता की भारतीय इकाई एचएमआईएल का शेयर बीएसई पर 1,960 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,931 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 7.80 प्रतिशत गिरकर 1,807.05 रुपये पर आ गया और अंत में यह 7.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,820.40 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ ही हुंदै मोटर इंडिया का बाजार मूल्यांकन 1,47,914.98 करोड़ रुपये हो गया।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 7.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,819.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी इंडिया 3,74,796.16 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश की सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 3,58,583.97 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके बाद टाटा मोटर्स (3,23,669.61 करोड़ रुपये), बजाज ऑटो (2,89,274.58 करोड़ रुपये) और हुंदै मोटर इंडिया (1,47,914.98 करोड़ रुपये) का स्थान है।

हुंदै मोटर इंडिया देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई थी लेकिन बाजार से उतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। करीब 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में संपत्ति खंड की प्रमुख शिवानी न्याती ने कहा, ‘‘निर्गम से कम भाव पर सूचीबद्ध होने के बावजूद इस कंपनी के मजबूत बुनियादी पहलू इसकी दीर्घकालिक वृद्धि संभावनाओं को समर्थन देना जारी रखेंगे।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय