हुंदै ने नई अल्काजार पेश की; कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत |

हुंदै ने नई अल्काजार पेश की; कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत

हुंदै ने नई अल्काजार पेश की; कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 67 प्रतिशत

:   Modified Date:  September 9, 2024 / 02:59 PM IST, Published Date : September 9, 2024/2:59 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड की उसकी कुल बिक्री में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो उद्योग के औसत 53 प्रतिशत से अधिक है।

कंपनी ने सोमवार को अपनी सात सीट वाली एसयूवी अल्काजार का नया संस्करण पेश किया और कहा कि देश में एसयूवी की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।

हुंदै मोटर के इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने यहां पत्रकारों से कहा ‘‘ जैसे-जैसे भारत में एसयूवी के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रहा है, हमारी एसयूवी पहुंच भी बढ़ती जा रही है। वर्तमान में हमारी एसयूवी पहुंच 67 प्रतिशत है, जो उद्योग के औसत 53 प्रतिशत से कहीं अधिक है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी की मध्यम आकार की एसयूवी क्रेटा) जिसका नवीनतम संस्करण इस वर्ष की शुरुआत में पेश किया गया था) पहले ही एक लाख इकाई की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है।

किम ने कहा कि वाहन विनिर्माता टिकाऊ और सुविधाजनक परिवहन समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

नई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण मौजूद है। पेट्रोल संस्करण की कीमत (दिल्ली, शोरूम) 14.99 लाख रुपये से, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि अल्काजार की कीमत में संशोधन से कंपनी को नए ग्राहक बनाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अल्काजार कंपनी का आठवां मॉडल है जो एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सुविधाओं से लैस है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)