भौतिक अवसंरचना, रियल एस्टेट जैसे मापदंडों पर हैदराबाद शीर्ष छह शहरों में अव्वल |

भौतिक अवसंरचना, रियल एस्टेट जैसे मापदंडों पर हैदराबाद शीर्ष छह शहरों में अव्वल

भौतिक अवसंरचना, रियल एस्टेट जैसे मापदंडों पर हैदराबाद शीर्ष छह शहरों में अव्वल

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 06:47 PM IST, Published Date : November 19, 2024/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) हैदराबाद कामकाज के संचालन, सामाजिक-आर्थिक स्थिति, रियल एस्टेट और भौतिक अवसंरचना जैसे विभिन्न मापदंडों पर शीर्ष छह शहरों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला शहर बनकर उभरा है।

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया की ताजा ‘इंडिया प्राइम सिटी इंडेक्स रिपोर्ट’ में विभिन्न वृद्धि मापदंडों पर छह अग्रणी भारतीय शहरों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया है।

सलाहकार ने बयान में कहा, ‘‘इनमें हैदराबाद सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहर के रूप में सामने आया है। ऐसा मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास, रियल एस्टेट की बढ़ती मांग, अत्यधिक धनी लोगों की बढ़ती आबादी और सामाजिक-आर्थिक स्थिति को समर्थन देने वाली नीतियों के कारण है।’’

बेंगलुरु अपनी असाधारण प्रतिभा और उद्यमशीलता के कारण दूसरे सबसे तेजी से बढ़ने वाले शहर के रूप में सामने आया।

मुंबई ने सभी मापदंडों पर स्थिर वृद्धि को बनाये रखा है, जबकि दिल्ली-एनसीआर को बेहतर भौतिक बुनियादी ढांचे और शासन के लिए बढ़त मिली।

नाइट फ्रैंक इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक गुलाम जिया ने कहा कि भारत के वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने में इन शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो बड़े आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्रों में तब्दील हो गए हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)