नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने मुंबई स्थित अपनी प्रीमियम कमर्शियल प्रॉपर्टी को 5.62 लाख रुपये प्रति महीने के किराये पर दिया है।
रियल एस्टेट परामर्शदाता स्क्वायर यार्ड्स ने शनिवार को बताया कि उसने इस संपत्ति पंजीकरण के दस्तावेजों की समीक्षा की है।
उसने कहा, “ऋतिक रोशन ने अपनी प्रीमियम वाणिज्यिक संपत्ति को किराये पर दिया है, जिससे उन्हें 5,62,000 रुपये की मासिक आय हो रही है।”
यह वाणिज्यिक संपत्ति मुंबई के गोरेगांव में विकसित लोटस कॉरपोरेट पार्क परियोजना में स्थित है। लगभग 27.55 एकड़ में फैली यह परियोजना आधुनिक कार्यालय स्थान प्रदान करती है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम