एचपीसीएल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 98 प्रतिशत घटकर 142.67 करोड़ रुपये पर

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 98 प्रतिशत घटकर 142.67 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 02:40 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 02:40 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 97.5 प्रतिशत लुढ़क कर 142.67 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रिफाइनरी और विपणन मार्जिन घटने से लाभ कम हुआ है।

एचपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 5,826.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

तिमाही आधार पर भी कंपनी का शुद्ध लाभ घटा है। चालू वित्त वर्ष अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 633.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

रिफाइनरी समेत ईंधन खुदरा कारोबार से समीक्षाधीन अवधि में कर-पूर्व आय घटकर 1,285.96 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 6,984.60 करोड़ रुपये थी।

एचपीसीएल और सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य ईंधन खुदरा कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने पिछले साल लागत में गिरावट के बावजूद पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों को स्थिर रखने से असाधारण लाभ कमाया था।

भाषा निहारिका रमण

रमण