UPI Payment Without Internet |

UPI Payment Without Internet: अब इंटरनेट के बिना भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, यहां देखें पूरा प्रोसेस

UPI Payment Without Internet: अब इंटरनेट के बिना भी कर पाएंगे UPI पेमेंट How to make UPI payments without using the internet

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 05:24 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 5:24 pm IST

UPI payment without Internet: आजकल शायद ही ऐसा कोई होगा जो यूपीआई पेमेंट न करता हो। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ हर किसी ने डिजिटल का रास्ता अपना लिया है। यूपीआई पेमेंट करने के लिए नेट की आवश्यकता होती है। लेकिन, कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि नेट खत्म हो जाता है या फिर कहीं इंटरनेट की स्पीड नहीं पकड़ती, जिससे पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपने भी कभी ऐसी परेशानी झेली है तो अब निश्चिंत हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अब आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकेंगे।

Read More: Amazon TV Festive Sale: तुरंत लपक लो ऑफर.. अमेजन का धमाकेदार सेल, Sony, Xiaomi के 55 इंच Smart टीवी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

NPCI द्वारा शुरू हुई सर्विस 

NPCI द्वारा इस सेवा को शुरू किया गया है। यह सर्विस यूजर्स को बिना इंटनेट के भी पेमेंट करने की सुविधा देती है। *99# सर्विस विभिन्न बैंकिंग कार्यों को आसान बनाती है, जैसे कि इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, खाते का बैलेंस देखना, और यूपीआई पिन सेट करना या बदलना। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खत्म हो जाता है तो यूपीआई भुगतान करने के लिए *99# USSD कोड का उपयोग कैसे. करना होगा? आइए जानते हैं…

Read More: Government Jobs for 10th Pass: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी.. यहां 800 से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, बिना किसी शुल्क के करें आवेदन 

बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें (How to make UPI payment without internet)

  • बिना इंरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
  • अब आपको बैंकिंग सुविधाओं का एक मेनू दिखाई देगा। इसमें कुछ ऑप्शंस में शामिल हैं, जैसे – पैसा भेजें, पैसा मांगें, बैलेंस चेक करें, मेरा प्रोफाइल, पेंडिंग रिक्वेस्ट, ट्रांजेक्शंस और यूपीआई पिन।
  • पैसा भेजने के लिए ‘1’ टाइप करें और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • अब पैसा भेजने का तरीका चुनें: मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी, सेव्ड बेनिफिशियरी, या अन्य ऑप्शंस। इसके बाद संबंधित नंबर टाइप करें और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • अगर आप मोबाइल नंबर के जरिए ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो रिसीवर का मोबाइल नंबर जो उनके यूपीआई अकाउंट से लिंक है, एंटर करें और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • अब आप जो रकम ट्रांसफर करना चाहते हैं, एंटर करें और ‘सेंड’ पर टैप करें।
  • अगर आप चाहें तो भुगतान के लिए एक रिप्लाई दें।
  • ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए अपना यूपीआई पिन एंटर करें।
  • आपका UPI ट्रांजेक्शन ऑफलाइन सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाएगा।
  • बता दें कि आप इस सर्विस को भी बंद कर सकते हैं। ऑफलाइन UPI सेवा बंद करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से *99# डायल करें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp