UPI payment without Internet: आजकल शायद ही ऐसा कोई होगा जो यूपीआई पेमेंट न करता हो। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ हर किसी ने डिजिटल का रास्ता अपना लिया है। यूपीआई पेमेंट करने के लिए नेट की आवश्यकता होती है। लेकिन, कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि नेट खत्म हो जाता है या फिर कहीं इंटरनेट की स्पीड नहीं पकड़ती, जिससे पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपने भी कभी ऐसी परेशानी झेली है तो अब निश्चिंत हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अब आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर सकेंगे।
NPCI द्वारा शुरू हुई सर्विस
NPCI द्वारा इस सेवा को शुरू किया गया है। यह सर्विस यूजर्स को बिना इंटनेट के भी पेमेंट करने की सुविधा देती है। *99# सर्विस विभिन्न बैंकिंग कार्यों को आसान बनाती है, जैसे कि इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, खाते का बैलेंस देखना, और यूपीआई पिन सेट करना या बदलना। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खत्म हो जाता है तो यूपीआई भुगतान करने के लिए *99# USSD कोड का उपयोग कैसे. करना होगा? आइए जानते हैं…
बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें (How to make UPI payment without internet)
Follow us on your favorite platform: