नई दिल्ली: dusre khate me chala gaya paisa to kaise nikale आज के इस डिजिटल युग में हर काम ऑनलाइन होने लगा है। किसी से फेस टू फेस मिलने के बजाए लोग घर पर ही बैठकर अपना सारा काम ऑनलाइन निपटा ले रहे हैं। यहां तक की बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम ऑनलाइन हो जा रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन काम काज की कई खामियां भी है, जो लोगों को चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही तब होता है जब आप किसी गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाए तो कैसे वापस मिलेंगे।
dusre khate me chala gaya paisa to kaise nikale बता दें कि RBI का हमेशा से यही कहना है कि जब भी किसी के बैंक अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो पैसे भेजने से पहले रिसीवर की दर्ज की गई डीटेल्स जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि को ध्यान से पढ़ लें।
Read More: Ranbir Kapoor की ये फिल्म गदर मचा देगी, Trailer देखकर आपका Mood बन जाएगा….