How to Check NPS Account balance: क्या आप भी करते है NPS में निवेश, घर बैठे करें ये काम, एक SMS में मिलेगी पूरी जानकारी

How to Check NPS Account balance घर बैठे चेक करें NPS अकाउंट बैलेंस, एक SMS पर मिलेगी जानकारी, ये स्टेप करें फॉलो

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 02:58 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 02:58 PM IST

How to Check NPS Account balance: अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस (NPS) में निवेश करते है, तो यह आपके लिए काम की खबर है। आप घर बैठे आसानी से अपना एनपीएस अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। एनपीएस बैलेंस को उमंग ऐप के जरिए और एनएसडीएल वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक एसएमएस भेजकर भी एनपीएस बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

SMS के जरिए करे चेक

How to Check NPS Account balance: अगर आप एसएमएस के जरिए एनपीएस अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9212993399 मिस्ड कॉल देना होगा। इसके जवाब में आपको एक SMS मिल जाएगा, जिसमें बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। एनपीएस की जानकारी के लिए 022-2499 3499 पर कॉल भी कर सकते हैं।

NSDL पोर्टल के जरिए एनपीएस बैलेंस कैसे चेक करें

– How to Check NPS Account balance: एनएसडीएल पोर्टल पर जाएं।
– How to Check NPS Account balance: लॉगिन करने के लिए अपने PRAN अकाउंट नंबर के साथ यूजर्स आईडी और पासवर्ड डालें।
– How to Check NPS Account balance: अब कैप्चा कोड डालें।
– How to Check NPS Account balance: ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट में होल्डिंग स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

UMANG ऐप पर कैसे चेक करें एनपीएस बैलेंस

– How to Check NPS Account balance: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप डाउनलोड करें।
– How to Check NPS Account balance: इसमें लॉगइन करने के बाद एनपीएस पर जाएं।
– How to Check NPS Account balance: एनपीएस पर स्विच करने के बाद अपनी सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) को सेलेक्ट करें।
– How to Check NPS Account balance: पेज खुलने के बाद उसमें करंट होल्डिंग का ऑप्शन चुनें।
– How to Check NPS Account balance: अपना PRAN और पासवर्ड डालें।
– How to Check NPS Account balance: सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉग इन करें फिर आप अपने खाते का बैलेंस देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Police Recruitment 2023: SI और कॉन्सटेबल के पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होने जा रहे आवेदन, तैयार रखें ये डाक्यूमेंट्स

ये भी पढ़ें- Delhi crime news: राखी बांधने के लिए बच्ची ने की भाई की डिमांड, तो मां-बाप ने मिलकर कर दिया ये बड़ा कांड, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें