Gold and Silver Today Latest Rates

 Gold-Silver Today Latest Rates : कैसे हैं आज सोने और चांदी के दाम, यहां देखें लेटेस्ट रेट

 Gold and Silver Today Latest Rates: सोना अपने उच्चतम स्तर 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69756 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है।

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2023 / 08:55 AM IST
,
Published Date: March 26, 2023 8:53 am IST

नई दिल्ली। Gold and Silver Today Latest Rates : पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। लोगों को सोने चांदी के दामों से ज्यादा राहत नहीं मिल रही है। वहीं कुछ समय तक सोने और चांदी में गिरावट जरूरत देखी गई थी लेकिन उससे भी जनता को ज्यादा राहत नहीं मिली है। सोना अबतक के अपने उच्चतम स्तर 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69756 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बिक रही है। पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने और चांदी के दाम में तेजी का रूख रहा। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के दाम में 1433 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 2983 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी दर्ज की गई।

read more : आज पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव, यहां देखें सभी महानगरों के लेटेस्ट रेट 

14 से 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट

 

Gold and Silver Today Latest Rates : 24 कैरेट वाला सोना 567 रुपया महंगा होकर 59653 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 565 रुपया महंगा होकर 59414 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 519 रुपया महंगा होकर 54642 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 425 रुपया महंगा होकर 44740 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 332 रुपया महंगा होकर 34897 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

read more : Mahadevi Verma Birthday : हिन्दी जगत की महान कवयित्री महादेवी वर्मा का आज है जन्मदिन, जानें कुलपति से लेकर कविता-कहानियों तक का कैसा रहा सफर… 

चांदी के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Today Latest Rates : चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है। यानी जो चांदी 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी, वो आज 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा। यानी कुल मिलाकर आज चांदी की कीतम में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers