‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ भूखंड परियोजनाओं पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

‘हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ भूखंड परियोजनाओं पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 03:10 PM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 03:10 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ ने वाराणसी, वृंदावन और अमृतसर समेत छह नए शहरों में अपने कारोबार के विस्तार पर 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की।

आवासीय भूखंड के कारोबार से जुड़ी कंपनी ने इन छह शहरों में 352 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। इन शहरों में शिमला, नागपुर और मुंबई से सटा खपोली शामिल हैं।

कंपनी के संस्थापक अभिनंदन लोढ़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम छह नए शहरों में उतरने जा रहे हैं। इन शहरों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की हमने प्रतिबद्धता जताई है।’’

लोढ़ा ने कहा कि इस निवेश में से आधा हिस्सा 352 एकड़ जमीन की खरीद पर लगा है और आधी राशि उसके विकास कार्यों पर खर्च होगी।

कंपनी अगले साल जून तक इन छह शहरों में करीब 5,500 आवासीय भूखंडों को बिक्री के लिए पेश करेगी।

लोढ़ा ने विस्तार योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी ने देशभर में 48 शहरों की पहचान भूखंड विकास के लिए की है।

‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ का गठन वर्ष 2021 में किया गया था। यह कंपनी महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में करीब 850 एकड़ क्षेत्र में कई भूखंड परियोजनाओं की पेशकश कर चुकी है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय