भारत, अन्य देशों के साथ एफटीए में सफलता की उम्मीद: जर्मनी के चांसलर

भारत, अन्य देशों के साथ एफटीए में सफलता की उम्मीद: जर्मनी के चांसलर

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 10:40 PM IST

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने मंगलवार को कहा कि उन्हें भारत और कुछ अन्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) में सफलता मिलने की उम्मीद है।

शोल्ज ने कहा कि यूरोप को दुनिया के हर हिस्से से सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में कहा, ‘जिन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत हो रही है, उन्हें पहले से ज्यादा सफल होना चाहिए। यदि हम दूसरे देशों और क्षेत्रों के साथ अधिक मुक्त व्यापार समझौते करेंगे तो इससे मदद मिलेगी।’

शोल्ज ने कहा कि यूरोप को पूरी दुनिया के साथ सहयोग की जरूरत है और यूरोप इसके लिए तैयार है।

चांसलर ने कहा कि दुनिया भर में कई क्षेत्र और देश मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसमें भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और कई अन्य देश और क्षेत्र शामिल हैं।’

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये बातचीत पहले की वार्ताओं से अधिक सफल होंगी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय