होंडा सीबी350 श्रृंखला के कुछ मोटरसाइकिल मॉडल को वापस मंगाएगी

होंडा सीबी350 श्रृंखला के कुछ मोटरसाइकिल मॉडल को वापस मंगाएगी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को कहा कि वह अपने सीबी350 और हाइनेस सीबी350 जैसे मॉडल की कुछ इकाइयों को स्पीड सेंसर में खामी के चलते वापस मंगा रही है।

दोपहिया वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि वह मोटरसाइकिल के पहिये में लगे स्पीड सेंसर में समस्या आने से अक्टूबर, 2020 से अप्रैल, 2024 के बीच निर्मित सीबी300एफ, सीबी300आर, सीबी350, हाइनेस सीबी350 और सीबी350आरएस मॉडल को वापस मंगा रही है।

कंपनी ने कहा, ‘‘अनुचित मोल्डिंग प्रक्रिया के कारण इन बाइक के व्हील स्पीड सेंसर में पानी का रिसाव हो सकता है। इससे स्पीड सेंसर में खराबी आ सकती है जिससे स्पीडोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल या एबीएस का कामकाज प्रभावित हो सकता है।’’

कंपनी ने कहा कि इन मोटरसाइकिल मॉडल की अक्टूबर, 2020 से अप्रैल, 2024 तक निर्मित इकाइयां इस समस्या से प्रभावित हैं।

कंपनी ने एहतियाती उपाय के तौर पर इन प्रभावित हिस्सों को अपने डीलरशिप पर बदलने का फैसला किया है। प्रभावित हिस्सों को कंपनी नि:शुल्क बदलेगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय