Honda ने भारत में लॉन्च की स्पोर्ट्स बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कितनी है कीमत

Honda launched sports bike in India

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली : Honda launched sports bike in India दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपनी मोटरसाइकल सीबीआर 650आर का नया संस्करण पेश किया है। गुरुग्राम में इसकी शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये है।

Read more : वोट के बदले नोट… मतदाताओं को लुभाने मंत्री का बेटा बांट रहा था नोट, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Honda launched sports bike in India एचएमएसआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि सीबीआर 650आर की बुकिंग कंपनी के बिगविंग टॉपलाइन शोरूम के जरिये की जा सकती है।

Read more : Tata Motors ने घटाई इस स्टाइलिश कार की कीमत, जानिए अब कितने में खरीद सकते हैं इसे

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘सीबीआर 650आर का शक्तिशाली इंजन ‘एड्रेनालाईन रश और आरआर मशीनों’ के स्पोर्टी प्रदर्शन को दर्शाता है। नयी सीबीआर 650आर के साथ ग्राहक मध्यम वजन वाली मोटरसाइकिल पर असली रोमांच का आनंद ले सकते हैं।’’

Read more : ‘एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार’, कांग्रेस में शामिल हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, प्रियंका गांधी के साथ शेयर की तस्वीर

कंपनी ने सीबीआर 650आर के लिए गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोच्चि (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना) और चेन्नई (तमिलनाडु) के अपने डीलरशिप केंद्रों पर बुकिंग शुरू कर दी है।

Read more : इस बार दुबई नहीं इस देश में हो सकता है IPL का आयोजन, मेजबानी के लिए भेजा प्रस्ताव, अगले महीने फैसला करेगी BCCI