आवास ऋण जारी करने की मात्रा जून तिमाही में नौ प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

आवास ऋण जारी करने की मात्रा जून तिमाही में नौ प्रतिशत घटी: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 07:57 PM IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) आवास ऋण जारी करने की मात्रा में चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में नौ प्रतिशत की गिरावट आई। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ऋण संबंधी जानकारी देने वाली कंपनी ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के मुताबिक, मूल्य के लिहाज से आवास ऋण जारी करने की मात्रा एक साल पहले की समान अवधि के बराबर थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान आवास ऋण पर बकाया शेष राशि केवल 14 प्रतिशत बढ़ी। इस तरह इसमें खुदरा ऋण देने वाली सभी श्रेणियों के मुकाबले सबसे धीमी वृद्धि हुई।

दिलचस्प बात यह है कि ऋण जारी करने की मात्रा में गिरावट और बकाया शेष राशि में सुस्त वृद्धि ऐसे समय में हुई, जब इस तिमाही के दौरान ऋण चूक के मामले कम हुए।

रिपोर्ट में कहा गया कि 90 दिन से अधिक के लिए बकाया कर्ज जून, 2024 में 0.9 प्रतिशत था, जो 0.32 प्रतिशत का सुधार दर्शाता है।

इसके मुताबिक, जून, 2024 तिमाही में भारत की खुदरा ऋण वृद्धि में कमी आई है, क्योंकि वित्तीय संस्थानों ने ऋण देने में सख्ती कर दी है।

भाषा पाण्डेय अजय रमण

रमण