नई दिल्ली : Holi se Pahle Sasta hua Sona aur Chandi कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 295 रुपये की गिरावट के साथ 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,995 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 640 रुपये टूटकर 64,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
Holi se Pahle Sasta hua Sona aur Chandi एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 295 रुपये की गिरावट के साथ 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,831 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस पर थी।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘निवेशकों के बीच प्रमुख केन्द्रीय बैंकों द्वारा आगे मौद्रिक नीति और सख्त किये जाने की चिंताओं की वजह से बृहस्पतिवार को एशियाई कारोबार के दौरान जिंस बाजार में सोने में गिरावट रही।’’