एचएमएसआई की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 5,97,711 इकाई

एचएमएसआई की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 5,97,711 इकाई

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 06:39 PM IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि इस साल अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 5,97,711 इकाई रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,92,884 इकाई था।

एचएमएसआई ने कहा कि बीते महीने उसकी बिक्री में घरेलू बाजार की हिस्सेदारी 5,53,120 इकाई और निर्यात की हिस्सेदारी 44,591 इकाई रही।

एचएमएसआई ने कहा, ‘‘त्योहारी महीने में सकारात्मक गति और दोहरे अंक की वृद्धि के साथ होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की थोक बिक्री अक्टूबर में 5,97,711 इकाई रही। इसमें सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय