हाईटेक पाइप्स का निजी उपयोग के लिए सौर ऊर्जा क्षमता 13.5 मेगावाट पर पहुंचाने का लक्ष्य

हाईटेक पाइप्स का निजी उपयोग के लिए सौर ऊर्जा क्षमता 13.5 मेगावाट पर पहुंचाने का लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 03:19 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 03:19 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) स्टील पाइप बनाने वाली हाई-टेक पाइप्स ने निजी उपयोग के लिए दिसंबर, 2024 तक 13.5 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फिलहाल उसकी स्थापित सौर बिजली क्षमता 8.5 मेगावाट है और वह चरणबद्ध तरीके से पांच मेगावाट क्षमता जोड़ने की प्रक्रिया में है।

कंपनी ने वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उद्योग के अनुमान के अनुसार एक मेगावाट सौर क्षमता के लिए जमीन की लागत समेत करीब पांच से सात करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होती है।

हाई-टेक पाइप्स ने कहा, ‘‘इन उपायों से कंपनी की हरित बिजली क्षमता 13.50 मेगावाट हो जाएगी। यह कंपनी की कुल ऊर्जा जरूरतों का करीब 30 प्रतिशत पूरा करेगी।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि उसने समयबद्ध तरीके से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के उत्पादन और निजी तौर पर उपयोग के लिए नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्तिकर्ता के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।

भाषा रमण अजय

अजय