हिताची पेमेंट सर्विसेज को आरबीआई से ऑनलाइन भुगतान मंच के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

हिताची पेमेंट सर्विसेज को आरबीआई से ऑनलाइन भुगतान मंच के रूप में काम करने की मंजूरी मिली

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 06:44 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) हिताची पेमेंट सर्विसेज को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

हिताची पेमेंट सर्विसेज ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इससे कंपनी को अपने डिजिटल समाधान और सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी। इससे यूपीआई, नेटबैंकिंग, कार्ड और वॉलेट के साथ-साथ मूल्यवर्धित सेवाओं सहित भुगतान विकल्प भी शामिल हो सकेंगे।

मूल्यवर्धित सेवाओं में ईएमआई, पे-लेटर, ‘अभी खरीदें बाद में भुगतान करें’ (बीएनपीएल), लिंक आधारित भुगतान और व्यापारियों के लिए ‘लॉयल्टी’ समाधान शामिल हैं।

कंपनी भारत के कुछ अग्रणी बैंकों और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए सालाना 2.5 अरब से अधिक डिजिटल लेनदेन का प्रसंस्करण करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय