नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका खनन किया गया धातु उत्पादन दो प्रतिशत बढ़कर 2,56,000 टन हो गया।
हिंदुस्तान जिंक ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का खनन किया गया धातु उत्पादन 2,52,000 टन रहा था।
दूसरी तिमाही में परिष्कृत धातु का उत्पादन बढ़कर 2,62,000 टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,41,000 टन था।
रिफाइंड जिंक का उत्पादन 1,98,000 टन रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
रिफाइंड सीसे का उत्पादन 63,000 टन रहा, जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
बिक्री योग्य चांदी का उत्पादन 5.9 मोज (मिलियन औंस) रहा, जो पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में पवन ऊर्जा उत्पादन 12.9 करोड़ यूनिट था, जो पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत कम है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय