हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 2,327 करोड़ रुपये पर |

हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 2,327 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान जिंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 2,327 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 03:55 PM IST, Published Date : October 18, 2024/3:55 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 34.5 प्रतिशत बढ़कर 2,327 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,729 करोड़ रुपये रहा था।

एचजेडएल ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 8,522 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,014 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में कंपनी ने जस्ता, सीसा तथा अन्य खंडों से 6,403 करोड़ रुपये और चांदी से 1,550 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में सेरेंटिका रिन्यूएबल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआरआईपीएल) या उसकी सहयोगी कंपनियों में न्यूनतम 26 प्रतिशत शेयर हिस्सेदारी के लिए 327 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी।

एसआरआईपीएल की स्थापना एक विद्युत वितरण समझौते के तहत हिन्दुस्तान जिंक की दीर्घकालिक विद्युत आवश्यकता को पूरा करने के वास्ते नवीकरणीय ऊर्जा विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए की गई थी।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक तथा तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करती है। भारत में प्राथमिक जस्ता बाजार में इसकी हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)