हिंदुस्तान यूनिलीवर का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.33 प्रतिशत घटकर 2,595 करोड़ रुपये पर

हिंदुस्तान यूनिलीवर का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 2.33 प्रतिशत घटकर 2,595 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 05:30 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.33 प्रतिशत घटकर 2,595 करोड़ रुपये रहा है।

एचयूएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,657 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, आलोच्य अवधि में उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राजस्व 2.36 प्रतिशत बढ़कर 15,703 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का बिक्री राजस्व 15,340 करोड़ रुपये रहा था।

एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा, ‘‘सितंबर तिमाही में शहरी बाजारों में एफएमसीजी की मांग में मामूली वृद्धि देखी गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमिक सुधार जारी रहा। इस संदर्भ में हमने प्रतिस्पर्धी और लाभदायक प्रदर्शन किया।’’

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 12,581 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3.03 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान एचयूएल की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 2.14 प्रतिशत बढ़कर 16,145 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय