हिंदुजा परिवार के बीच ब्रिटेन की अदालत में चल रहे मुकदमे में समझौता

हिंदुजा परिवार के बीच ब्रिटेन की अदालत में चल रहे मुकदमे में समझौता

  •  
  • Publish Date - November 11, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

लंदन, 11 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन के हिंदुजा बंधु, जो अपनी अरबों डॉलर की पारिवारिक संपत्ति को लेकर ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में कानूनी विवाद से जूझ रहे थे, उन्होंने आपस में एक गोपनीय समझौता किया है।

लंदन की एक अपीलीय अदालत ने अपने फैसले में यह जानकारी दी।

यह मामला 86 वर्षीय श्रीचंद हिंदुजा द्वारा अपने भाइयों जी पी हिंदुजा, पी पी हिंदुजा और ए पी हिंदुजा के खिलाफ अदालत में लाया गया था। यह दो जुलाई 2014 के एक पत्र की वैधता और प्रभाव से संबंधित था।

यह मामला इस बात से जुड़ा हुआ था कि परिवार का ‘‘सबकुछ प्रत्येक व्यक्ति से संबंधित है और कुछ भी किसी से भी संबंधित नहीं है।’’ इस पर कानूनी विवाद नवंबर, 2019 से चल रहा था।

न्यायाधीश ने कहा कि 30 जून, 2022 को परिवार ने एक गोपनीय समझौता किया।

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय