हिंडाल्को ने इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में रखा कदम

हिंडाल्को ने इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में रखा कदम

हिंडाल्को ने इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में रखा कदम
Modified Date: April 25, 2025 / 12:47 pm IST
Published Date: April 25, 2025 12:47 pm IST

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने पुणे के चाकन में अपनी 500 करोड़ रुपये की ईवी घटक विनिर्माण सुविधा शुक्रवार को शुरू की। इसे हल्के, दुर्घटना-प्रतिरोधी बैटरी समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

कंपनी बयान के अनुसार, इसमें 500 ​​करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया गया है। एक औद्योगिक पार्क के भीतर पांच एकड़ में फैली यह सुविधा ईवी घटक विनिर्माण में हिंडाल्को के प्रवेश का प्रतिनिधित्व करती है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘ हमारी चाकन सुविधा भारत के ईवी परिवेश में आयात निर्भरता से उच्च प्रदर्शन, स्थानीयकृत एल्यूमीनियम समाधानों की ओर एक रणनीतिक बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है।’’

 ⁠

कंपनी ने एमएंडएम लिमिटेड को 10,000 एल्युमीनियम बैटरी एनक्लोजर की आपूर्ति करने की भी घोषणा की।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड में मोटर वाहन एवं कृषि क्षेत्र के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश जे. ने कहा, ‘‘ ईवी यात्रा के लिए महिंद्रा ने हिंडाल्को के साथ साझेदारी की है। नए समाधान पेश करने के लिए सामग्री विकसित करने और मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं में उनकी विशेषज्ञता ने कुशल व टिकाऊ बैटरी संलग्नक समाधान विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

बयान के अनुसार, चाकन संयंत्र से 1,000 नौकरियां उत्पन्न होने की उम्मीद है। यह आयात पर निर्भरता कम करने के सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह मेल खाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में