हिमंत ने कोरियाई मंत्री और प्रमुख कंपनियों से असम में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की

हिमंत ने कोरियाई मंत्री और प्रमुख कंपनियों से असम में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 07:17 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 07:17 PM IST

गुवाहाटी, 21 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के लघु एवं मध्यम उद्यम (एसएमई) और स्टार्टअप मंत्री ओ यंगजू से मुलाकात की और दोनों पक्षों के उद्यमियों के बीच संभावित सहयोग पर चर्चा की।

दक्षिण कोरिया की अपनी तीन-दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन शर्मा ने नवीकरणीय एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों और ‘सेमीकंडक्टर’ उद्योग के साथ भी विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी में 25-26 फरवरी को होने वाले ‘एडवांटेज असम 2.0’ सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरियाई निवेशकों को आमंत्रित भी किया।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मंगलवार दोपहर दक्षिण कोरिया के एसएमई एवं स्टार्टअप मंत्री ओ यंगजू से मुलाकात करना एक सम्मानजनक अनुभव था।’

उन्होंने कहा, ‘हमने असम और दक्षिण कोरिया के उद्यमियों और स्टार्टअप के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’

एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक जीएस ग्रुप के उपाध्यक्ष यंग हा रयू से भी मुलाकात की और 2030 तक 3,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के असम के लक्ष्य के बारे में चर्चा की।

शर्मा ने सेमीकंडक्टर और एलईडी प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनी सियोल वियोसिस के मुख्य कार्यपालक (सीईओ) ली यंग जू के साथ भी बैठक की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि शर्मा दक्षिण कोरिया की राजधानी में अपने अंतिम दिन एक स्टार्टअप परिसर का दौरा करने के लिए भी गए।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम