हिमाचल प्रदेश में प्रायोगिक आधार पर 10 सोसायटियों में दूध खरीद व्यवस्था का होगा डिजिटलीकरण

हिमाचल प्रदेश में प्रायोगिक आधार पर 10 सोसायटियों में दूध खरीद व्यवस्था का होगा डिजिटलीकरण

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 09:50 PM IST

शिमला, 31 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को कहा कि राज्य में प्रायोगिक आधार पर आठ से 10 सोसायटियों में दूध खरीद के लिए डिजिटलीकरण व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी।

पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पाद सुनिश्चित करने और किसानों से दूध की उपलब्धता पर मौसमी अध्ययन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कृषक समुदाय को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए इसके संचालन में उच्च तकनीक अपनाने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत दूध परीक्षण, वेब और मोबाइल इंटरफेस के साथ वास्तविक समय आंकड़ा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कुशल दूध परिवहन के लिए जीपीएस सक्षम ‘रूट ट्रैकिंग’ सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसानों को कड़ी मेहनत के लिए बेहतर मूल्य प्रदान करने को लेकर हिमाचल के डेयरी उत्पादों का अलग से विपणन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

सुक्खू ने कहा कि दूध खरीद के लिए पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाएगा और संग्रह डेटा, मात्रा, गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण के बारे में विवरण एसएमएस के माध्यम से अधिसूचित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटलीकरण से दूध खरीद का परेशानी मुक्त और निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा। इससे पारदर्शिता बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण