सेब की बागवानी के लिए हिमाचल सरकार 500 करोड़ रुपये की परियोजना लाएगी

सेब की बागवानी के लिए हिमाचल सरकार 500 करोड़ रुपये की परियोजना लाएगी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 08:28 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 08:28 PM IST

शिमला, 16 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश में सेब की बागवानी को पुनर्जीवित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की प्रतिबद्ध परियोजना तैयार करने की योजना बना रही है।

बागवानी विभाग द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना पांच साल के लिए कार्यान्वित की जाएगी और यह किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार जिला स्तर पर आधुनिक शीत भंडारगृह (कोल्ड स्टोरेज) सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही है जो बागवानों को बहुत जरूरी सहायता प्रदान करेगी।

बागवानी में विविधीकरण के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और बागवानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए बेहतर भंडारण और विपणन प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है।

सुक्खू ने किसानों और बागवानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए मंडी मध्यस्थता के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय